क्या आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं अथवा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है। म्युचुअल फंड सही है या गलत। आपके इसी सवाल का जवाब यहां दिया जा रहा है।
जी हां, यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं अथवा म्यूचुअल फंड में निवेश करने की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपको उससे पहले यहां बताई गई जानकारी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यहां हम आपको म्यूचुअल फंड के नुकसान और म्यूचुअल फंड में पैसा कैसे डूबता है- इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं तो आईए जानते हैं.
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?- Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai
जी हां, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Mutual Fund में पैसा डूब सकता है. बहुत से लोगों का पैसा डूबता है. अक्सर म्यूच्यूअल फंड में पैसा उन्हीं लोगों का डूबता है, जिन लोगों को म्यूच्यूअल फंड की सही से जानकारी नहीं होती है और वह बिना समझे ही म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने लग जाते हैं.
जो लोग कम समय के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. उनका पैसा डूबने की ज्यादा गुंजाइश होती है. वहीं यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो पैसा डूबने के बहुत कम चांस है.
इन्हें भी देखें-
- एसबीआई म्यूचुअल फंड के नुकसान
- एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करने का तरीका
- SBI क्रेडिट कार्ड के जबरदस्त फायदे
म्यूचुअल फंड में क्यों पैसा डूब सकता है?
म्युचुअल फंड में पैसा डूबने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं. आमतौर पर जब भी किसी व्यक्ति का म्युचुअल फंड में पैसा डूबता है तो इसकी कुछ खास वजह निम्नलिखित हो सकती हैं।
- शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट
- सही पोर्टफोलियो ना होना
- फंड मैनेजर की वजह से
म्यूचुअल फंड में कब पैसा डूब सकता है?
अभी तक आपने जाना कि क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है या नहीं । अब हम आपको कुछ और महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी का Mutual Fund में निवेश करने पर पैसा डूबता ही है.
यदि आप सही तरीके से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप अच्छे से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। म्युचुअल फंड में पैसा तभी डूबता है जब
- गलत म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करते हैं।
- लिक्विडिटी ना होने की वजह से
- म्युचुअल फंड को नेगेटिव रेटिंग मिलना
- शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव से
- म्यूच्यूअल फंड की sip टूटने से
- स्मॉल कैप कंपनियों में इन्वेस्ट करने से
म्यूचुअल फंड में पैसा डूबने से कैसे बचाएं
यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और आपका पैसा डूब चुका है तो यहां म्युचुअल फंड में पैसा डूबने से कैसे बचाएं- इसके कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो आपको जरूर पता होने चाहिए।
- हाई रिस्क म्युचुअल फंड में निवेश करने से बचें।
- म्युचुअल फंड रिटर्न एवं उसके शुल्क को पहले से समझ लें।
- अपने म्युचुअल फंड की पिछली स्थिति जरूर देखें।
- लॉन्ग टर्म में निवेश करें
- लॉक इन पीरियड अवधि देख लें।
म्यूचुअल फंड सही है या गलत? Mutual Fund Good or Bad
वैसे तो म्युचुअल फंड किसी भी प्रकार से गलत नहीं है। बड़े-बड़े अरबपति, खरबपति म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड तब गलत हो जाता है, जब आप कम समय के लिए इसमें इन्वेस्ट करते हैं।
यदि आप लंबे समय के लिए यानी लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करें तो म्युचुअल फंड निश्चित रूप से सही साबित हो सकता है और यह आपको बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है।
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है? अगर हां तो कैसे व म्यूचुअल फंड में पैसा डूबने से कैसे बचाएं- इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे वीडियो में बताई गयी हैं।
इसे भी देखें-
- 2023 में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए कौन सा है
- म्यूचुअल फंड से कमाई करने का आसान तरीका
- म्यूचुअल फंड से होने वाले 10 बडे नुकसान
म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है?- Mutual Fund Nuksan
यदि आप नुकसान ही देखें तो म्युचुअल फंड में बहुत सारे नुकसान देख सकते हैं लेकिन अगर आपका फोकस पैसे कमाने पर हो और आप म्युचुअल फंड को अच्छे से समझ लें तो नुकसान नहीं होता है।
म्युचुअल फंड में नुकसान उन्हीं लोगों को होता है जिनको म्युचुअल फंड की अच्छे से जानकारी नहीं होती है और वह आधे अधूरे ज्ञान के साथ ही म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर देते हैं।
यदि आप भी बिना जानकारी के म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो नुकसान हो सकते हैं। क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है, म्युचुअल फंड के नुकसान जानने के लिए यहां क्लिक करें- म्यूचुअल फंड से 10 बड़े नुकसान
म्यूचुअल फंड कंपनी फेल होने पर क्या होता है?
किसी कारणवश म्युचुअल फंड की कंपनी यदि फेल हो जाए अर्थात् नीचे गिरने लगे तो इससे निवेश करने वालों को बहुत नुकसान हो सकता है। इसके लिए आपको अपडेट रहने की आवश्यकता है।
जब म्युचुअल फंड कंपनी फेल हो जाती है तो निवेशक अपना सारा पैसा निकलने लगते हैं। यदि आप समय पर अपना फंड नहीं बेचते हैं और अपना पैसा वापस नहीं निकालते हैं तो आपका पूरा नुकसान हो जाएगा।
इन्हें भी देखें-
- पेटीएम से कैश कमाने वाले बेहतरीन गेम
- बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कमाए- जानिए तरीका
- जानिए- 2023 में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस
- कमोडिटी में पैसे कैसे कमाने का तरीका
- म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने का आसान तरीका
- पर्सनल लोन कितना तक मिल सकता है
क्या मैं म्यूचुअल फंड को कभी भी तोड़ सकता हूं?
वैसे कोई भी अपना म्युचुअल फंड कभी भी तोड़ सकता है लेकिन इससे नुकसान हो सकता है। यदि आप म्युचुअल फंड में अपनी sip को बीच में ही तोड़ देते हैं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है और फायदा भी। अतः आपको अच्छे से समझ कर ही म्युचुअल फंड को बेचना चाहिए।
क्या एसआईपी में पैसा डूब सकता है?
Sip म्युचुअल फंड की एक बेहतरीन योजना है, जिसके जरिए आप अच्छे से निवेश कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी sip में भी पैसा डूबने की संभावना रहती है।
यदि एसआईपी बीच में टूट जाती है तो इससे रिटर्न भी बहुत कम हो सकता है और आपका पैसा डूब सकता है। ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं, जिनके चलते sip में भी कभी-कभी पैसा डूबने की अधिक संभावना बनी रहती है।
आज के इस आर्टिकल में भारत की नंबर वन हिंदी फाइनेंस वेबसाइट financeweb.in पर क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है (kya mutual fund mein paisa doob sakta hai benefits) क्या एसआईपी में पैसा डूब सकता है, म्युचुअल फंड सही है या गलत, म्युचुअल फंड के नुकसान इत्यादि म्युचुअल फंड से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की गयी।
म्युचुअल फंड से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या हमसे बात करने के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जा सकते हैं।