व लेख को आखिरी शब्द तक पढ़ना है जिसके बाद आप जान जाएंगे कि आखिर में सबसे सस्ती Cryptocurrency कौनसी है?
जैसा कि आप Cryptocurrency की जानकारी को जानना चाहते हैं यानी कि आप कहीं ना कहीं एक निवेशक है तथा Online कहीं ना कहीं निवेश करते हैं तथा Digital Currency में भी निवेश करने में रुचि रखते हैं। तो ऐसे में आपको निवेश करने के लिए सोच विचार करके तथा अच्छे से रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए।
इन्हें भी देखें-
- Crypto Currency का भविष्य क्या है? जानिए क्रिप्टो करेंसी के बारें में
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का जबरदस्त तरीका
- म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने का आसान तरीका
- 2022-23 में निवेश करने के लिए सबस अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है? (जानिए सबसे अच्छा म्यूच्युअल फंड)
सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है 2023 / Sabse Sasti CryptoCurrency Kaun Si hai
सबसे सस्ते Cryptocurrency का मतलब होता है की एक ऐसी करेंसी जिसकी कीमत अन्य Cryptocurrency से कम हो तो दोस्तों सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी वर्तमान समय में डोजकॉइन है लेकिन यह कब तक सबसे सस्ती Cryptocurrency रहेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि Cryptocurrency का Market ऊपर नीचे होता ही रहता है हर एक Cryptocurrency की कीमत प्रति दिन ऊपर नीचे होती रहती है।
जैसा कि आपने जाना है कि Cryptocurrency की कीमत हर दिन कम ज्यादा होती रहती है इसलिए किसी भी Cryptocurrency को यह नहीं कहा जा सकता है कि वह Cryptocurrency सबसे सस्ती Cryptocurrency है।
Cryptocurrency के Market में अक्सर पाया गया है कि जो Cryptocurrency कुछ दिनों पहले सबसे सस्ते थी उसकी कीमत है वर्तमान समय में काफी बढ़ चुकी है तथा कई ऐसी Cryptocurrency है जिनकी कीमत बहुत अधिक थी लेकिन वर्तमान समय में कम हो गई है।
लेकिन अगर वही हम कुछ समय के लिए बात करें तो कुछ समय के लिए सबसे सस्ती Cryptocurrency में शामिल कुछ Cryptocurrency इस प्रकार है।
इन्हें भी देखें-
- Crypto Currency का भविष्य क्या है? जानिए क्रिप्टो करेंसी के बारें में
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का जबरदस्त तरीका
- म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने का आसान तरीका
- 2022-23 में निवेश करने के लिए सबस अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है? (जानिए सबसे अच्छा म्यूच्युअल फंड)
डॉगकॉइन, सेफमून, ये चिया कॉइन, शीबा इनु, लेकिन दोस्तों आपको चाहिए कि जब भी आप किसी भी Cryptocurrency में निवेश करें तो उसकी प्रॉपर जानकारी के बाद ही उसमें निवेश करें ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
Cryptocurrency को कैसे खरीदें
जैसा कि आपने ऊपर जान लिया है कि सबसे सस्ती Cryptocurrency कौनसी है? अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिर में Cryptocurrency को खरीदते कैसे हैं। किसी भी Cryptocurrency को खरीदने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
Step1. किसी भी Cryptocurrency को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Cryptocurrency Exchange का चुनाव करना होगा वर्तमान समय में अनेक सारे Cryptocurrency Exchange मौजूद है जिनमें से कुछ लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी Exchange । Kraken, WazirX, Binance, Coinbase, हैं।
Step2. Cryptocurrency को खरीदने के लिए जिस भी Cryptocurrency Exchange का चुनाव आप करते हैं अब आपको उसमें अपना Account बनाना है जिसके लिए आपको अपना नाम, Mobile Number तथा Email Id जैसी जानकारी को दर्ज करना है।
Step3. किसी भी Cryptocurrency Exchange का उपयोग करने के लिए आपको Verification की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है इसलिए आपको आईडी प्रूफ Address Proof जैसी जानकारी को देकर Verification की प्रक्रिया को पूरा करना है।
Step4. अब अपनी आवश्यकतानुसार फंड आपको उस Cryptocurrency Exchange में Add करना होगा Cryptocurrency Exchange में फंड को ऐड करने के लिए Cryptocurrency Exchange आपको अनेक सारी विधियां उपलब्ध कराता है जिसमें से आप अपनी आवश्यकतानुसार विधि का उपयोग करके फंड को ऐड कर सकते हैं।
Step5. अब आप Cryptocurrency Exchange के द्वारा बड़ी आसानी से अपनी पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं।
क्या Crypto currency में पैसा लगाना चाहिए
किसी भी Cryptocurrency में पैसा लगाने से वित्तीय नुकसान होने की संभावना रहती है साथ ही वित्तीय फायदा होने की संभावना भी रहती है Cryptocurrency का Market जोकि बहुत अधिक ही वोलेटाइल होता है
वर्तमान समय में अनेक सारे ऐसे कारण मौजूद है जिनके चलते किसी भी Cryptocurrency की कीमत बहुत ज्यादा तथा बहुत कम हो सकती है।
इसलिए हर एक निवेशक को चाहिए कि जब भी वह Cryptocurrency में निवेश करें तो सोच समझकर निवेश करें और कभी भी लालच में आकर अधिक Investment नहीं करें नहीं तो आप वित्तीय समस्याओं से घिर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि Cryptocurrency का Market जोखिम से भरा Market है जिसमें वित्तीय जोखिम का खतरा है इसलिए अगर आप एक नए निवेशक है तथा Cryptocurrency में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छे से सोच विचार करके ही निवेश चाहिए और हां हर एक निवेशक को इस Market को समझने में समय लगता है
इसलिए आपको भी इस Market को समझने में समय लगेगा इसलिए जो भी करें सोच समझ कर करें। और ध्यान रहे कोई ऐसी गलती ना करें जिससे कि आपको पीछे पछताना पड़े।
इन्हें भी देखें-
- Crypto Currency का भविष्य क्या है? जानिए क्रिप्टो करेंसी के बारें में
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का जबरदस्त तरीका
- म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने का आसान तरीका
- कमोडिटी में पैसे कैसे कमाने का तरीका
- जानिए, शेयर में पैंसे लगाने का सही तरीका
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी के बारें में अन्तिम जानकारी
सबसे सस्ती Cryptocurrency कौनसी है? (Sabse Sasti Cryptocurrency Kaun Si Hai) की जानकारी को अब आपने जान लिया है हमें उम्मीद हैं दोस्तों की सबसे सस्ती Cryptocurrency कौनसी है की जानकारी आपको जरूर समझ में आ गई होगी और आपने सबसे सस्ती Cryptocurrency कौनसी है से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जान ली हैं
दोस्तों यदि सबसे सस्ती Cryptocurrency कौन सी है को लेकर आपको हमें किसी भी प्रकार का सुझाव देना है तो उसे आप Comment Box के माध्यम से जरूर दें।
FAQ (सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सवाल)
Q.1- सबसे सस्ती Cryptocurrency कौन सी है?
Ans- सबसे सस्ती Cryptocurrency डॉगकॉइन, सेफमून, ये चिया कॉइन, शीबा इनु लेकिन इनकी कीमत कब अधिक हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Q.2- क्या Cryptocurrency में वित्तीय जोखिम है?
Ans– जी हां Cryptocurrency में वित्तीय जोखिम है।
Q.3- Cryptocurrency में Invest करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
Ans- Cryptocurrency में Invest करने से पहले आपको सोच विचार कर लेना चाहिए क्योंकि यहां पर अत्यधिक जोखिम है और यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपको किसी भी Cryptocurrency के बारे में अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही उसमें निवेश करना चाहिए।