क्या आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि एस बी आई क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं, क्या SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हैं, SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है- तो आइये, आपका स्वागत है। जी हां, यहाँ हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
इसके अतिरिक्त SBI Credit Card से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी यहाँ दी जा रही है। अतः यदि आप भी Sbi Credit Card Benefits & Disadvantages के बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढें।
एस बी आई क्रेडिट कार्ड के फायदे / Sbi Credit Card Benefits
सबसे पहले हम आपको Sbi क्रेडिट कार्ड के फायदे यानि लाभ के बारे में बता रहे हैं। इसके बाद हम आपको आगे इसके नुकसान के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। नीचे SBI Credit Card के फायदे बताए गये हैं। इन्हें ध्यान से देखें।
इन्हें भी देखें-
- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
- क्रेडिट कार्ड कितनी सैलरी पर बनता है?
- एच डी एफ सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
- ई रुपी क्या है? जानिए भारत में नये डिजिटल ई-रुपये के बारें में
- What Credit Cards are Accepted in the UK ?
1. SBI रीवार्ड प्वाइंट्स
वैसे तो लगभग सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग प्रकार के Reward Points मिलते हैं। SBI भी उनमें से एक विशेष है। एसबीआई अपने Credit Card Customers को कई प्रकार के Reward Points Offer करता है। शुरुआत में भी SBI क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको विशेष रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। इन Reward Points का आप खरीदारी व अन्य लेनेदेन प्रक्रिया में फायदा उठा सकते हैं।
2. SBI स्पेशल बोनस
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे में से यह भी एक प्लस प्वाइंट है कि SBI अपने क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को Movie Ticket, Grocery Shopping, Food Order आदि पर 10 गुना स्पेशल बोनस देता है।
इसके अतिरिक्त शुरुआत में जब आप क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं तो 2000 ₹ की शॉपिंग करने पर SBI 2000 Rs का स्पेशल बोनस भी देता है। यह SBI Credit Card Benefits में से विशेष है।
3. पेट्रोल पर छूट
SBI क्रेडिट कार्ड का यह भी एक विशेष फायदा है कि जब आप SBI Credit Card के द्वारा पेट्रोल / फ्यूल भरवाते हैं तो इसमें आपके न्यूनतम 1% की छूट मिलती ही है। कभी कभी विशेष छूट भी दी जाती है। यह Sbi credit card से मिलने वाला विशेष फायदा है।
4. वार्षिक शुल्क पर छूट
यह तो आपको पता ही होगा कि क्रेडिट कार्ड धारकों को वार्षिक शुल्क (Annual Fee) देनी पड़ती है लेकिन यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो इसमें आपको शुरुआती एक वर्ष के लिए छूट मिल जाती है।
यदि आप एक वर्ष में 90,000 रुपये से अधिक का भुगतान करते हैं तो भी SBI आपको वार्षिक शुल्क पर छूट प्रदान करता है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे जानने के लिए नीचे वीडियो को ध्यान से देखें
इन्हें भी देखें-
- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- Sbi म्यूचुअल फंड के फायदे एवं नुकसान
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
- क्रेडिट कार्ड कितनी सैलरी पर बनता है?
- एच डी एफ सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
एसबीआई बैंक की ओर से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग अलग प्रकार के Credit कार्ड उपलब्ध हैं। आप अपनी आवश्यकाताओं के हिसाब से किसी भी Sbi credit कार्ड को ले सकते हैं। एसबीआई के कुछ विशेष बेहतरीन क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित हैं
- SBI Lifestyle credit card
- SBI rewards credit card
- Business Credit Card
एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में Sbi Lifestyle credit card,SBI Business Credit Card, Travel And Fuel Credit Card शामिल हैं।
आपको क्रेडिट कार्ड किस Purpose के लिए लेना है। आप इसके हिसाब से SBI का कोई भी बेहतर क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।
इन्हें भी देखें-
- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
- क्रेडिट कार्ड कितनी सैलरी पर बनता है?
- एच डी एफ सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
- ई रुपी क्या है? जानिए भारत में नये डिजिटल ई-रुपये के बारें में
- Sbi म्यूचुअल फंड के फायदे एवं नुकसान
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
अभी तक आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे यानि Sbi Credit Card Benefits के बारें में पढा। अब आपके मन में यह सवाल भी जरूर होना चाहिए कि SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं, क्या sbi credit card का कोई नुकसान भी है तो आगे हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं। आपको SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए। आइए जानते हैं-
SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान / Sbi Credit Card Disadvantages
यहाँ हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान या Disadvantages के बारे में बता रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इनको जरूर पढें।
-
15,000₹ लिमिट
यदि कभी आप SBI क्रेडिट कार्ड के द्वारा ATM से ज्यादा पैसा निकालने की सोचें तो इसमें आपको थोड़ा SBI क्रेडिट कार्ड का नुकसान देखने को मिल सकता है। जी हां, SBI Credit Card से आप एक टाइम पर अधिकतम 15 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।
-
ब्याज की समस्या
SBI Credit Card से लेनदेन करने पर आपको विभिन्न प्रकार के ब्याज देने पड़ते हैं। जैंसे कि
Sbi क्रेडिट कार्ड के द्वारा ATM से पैसे निकलाने पर आपको कुछ प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है।
कैश निकालने की Date से लेकर बिल भुगतान Date तक SBI credit card धारकों को Per Day यानि प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज देना पड़ता है।
-
All Credit Card Charges
क्रेडिट कार्ड की यह खासियत होती है कि जब आपके अकाउंट में पैसे नहीं भी हों तो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन विशेष बात यह भी है कि आपको क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर Charges भी देने पड़ते हैं। ये Charges अलग अलग प्रकार से होते हैं। जैसे कि
- 100 से 500 रु के बीच बकाया होने पर- 100 Rs Charge
- 501 से 5000 रु तक बकाया होने पर 500₹ Charge
- 5001 से 10,000 रु तक बकाया होने पर 750 ₹
- 10001 से 25000 रु तक बकाया होने पर 900₹ Charge
प्रिय पाठकों, भारत के बेस्ट हिंदी फाइनेंस वेबसाइट Financeweb.in पर आज के इस आर्टिकल में एस बी आई क्रेडिट कार्ड के फायदे, SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान यानि (Sbi Credit Card Benefits In Hindi) एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान,
Sbi Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan, Sbi Simply Save Credit Card Benefits, Simply Save SBI Card Benefits in Hindi, SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?SBI Simply save Credit Card benefits, Simply Save SBI Card Benefits in Hindi
इत्यादि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। SBI Credit Card से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। हमें आपका जवाब देने में खुशी होगी।