हर चीज के प्लस एवं माइनस पाॅइंट होते हैं। इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि SBI क्रेडिट कार्ड के काफी सारे फायदे हैं लेकिन फायदे होने के साथ साथ SBI credit कार्ड के नुकसान भी बहुत हैं। जिनके बारें में बहुत ही कम लोगों को पता होता है।
इसका पता तब चलता जब खुद आपको नुकसान झेलने पड़ते हैं। यहाँ हम आपको sbi क्रेडिट कार्ड के नुकसान की पूरी जानकारी दे रहे हैं। अतः यहाँ दी गयी जानकारी ध्यान से पढें। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो पहले ये बातें अवश्य जान लें।
sbi क्रेडिट कार्ड के नुकसान (SBI Credit Card Ke Nuksan)
SBI credit card के फायदे के बारें में तो आपने बहुत पढा होगा लेकिन इसके नुकसान भी जान लीजिये। यहाँ हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े नुकसान बता रहे हैं।
1. ब्याज दर
यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं और बकाया राशि का भुगतान नहीं करें तो इसके लिए आप पर 40% से ज्यादा तक का ब्याज भी लग सकता है। यह SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान में से एक है।
2. वार्षिक शुल्क
Sbi का कोई भी क्रेडिट कार्ड फ्री नहीं है। लगभग सभी क्रेडिट में आपको Annual Fee Pay करनी पड़ती है। यह कोई छोटी मोटी रकम नहीं होती बल्कि 500 रुपये से लेकर 10,000 तक हो सकती है।
इन्हें भी देखें-
3. लो कस्टमर केयर सर्विस
अन्य बैंकों की कस्टमर केयर सर्विस के मुताबिक SBI Customer Care Service थोड़ा ढीली है। यदि किसी कारण आपको कभी इमरजेंसी में कस्टमर केयर से बात करनी हो तो आपको काफी समस्याएं देखनी पड़ सकती हैं।
4. जटिल नियम व शर्तें
एसबीआई एक सरकारी बैंक है। इसके नियम व शर्ते काफी जटिल सी प्रतीत होती हैं। यह भी इसका एक नेगेटिव प्वाइंट है। जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- SBI credit card के नियम व शर्तें
5. लेट फीस
जब आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो SBI इसके लिए लेट फीस लगाता है। यह एक प्रकार से SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान में से एक है।
6. क्रेडिट स्कोर खराब होना
SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के साथ यह समस्या ज्यादा देखी जाती है कि उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। ऐंसा इसलिए कि जब आप बकाया नहीं चुकाते हैं या क्रेडिट सीमा के 30 प्रतिशत से अधिक खर्चा करते हैं तो आपका credit score खराब हो सकता है।
7. हिडन चार्ज
Sbi अपने ग्राहकों को hidden charges के बारें में नहीं बताता है। यदि आप बकाया मूल्य को चेक के माध्यम से भुगतान करते हैं तो आप पर 100 रुपये या उससे ज्यादा का अलग से चार्ज लगेगा। ऐंसे ही यदि आपकी बकाया राशि 10,000 या उससे ज्यादा हो तो आप पर 1000 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।
8. चोरी व फ्राॅड की समस्या
हालांकि चोरी या फ्राॅड की समस्या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ हो सकती है, लेकिन SBI में contact less feature on होने ली वजह से यह समस्या ज्यादा होने की संभावना है।
इन्हें भी देखें-
- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?
- क्रेडिट कार्ड कितनी सैलरी पर बनता है?
- एच डी एफ सी (HDFC) क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें 2023
- किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
- ई रुपी क्या है? जानिए भारत में नये डिजिटल ई-रुपये के बारें में
- What Credit Cards are Accepted in the UK ?
SBI क्रेडिट कार्ड लेना अच्छा है?
यहाँ हमने आपको SBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान बताए। इसका मतलब ये नहीं है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेना बेकार ही है। जिस तरह से आपने SBI क्रेडिट कार्ड के बुक देखें। इसके फायदे भी बहुत सारे हैं। इसके फायदों की वजह से ही भारत में SBI क्रेडिट कार्ड के कस्टमर बहुत ज्यादा हैं।
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
अब सवाल यह होता है कि आपको एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है। यह जानने के लिए इस वेबसाइट के SBI credit card वाले सेक्शन में जाएं।
आज के इस आर्टिकल में Sbi क्रेडिट कार्ड के नुकसान यानि SBI Credit Card Disadvantages के बारें में बताया गया। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जाएं।