SIP में निवेश कैसे करें SBI | Sip Me Invest Kaise Kare

क्या आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि SIP में निवेश कैसे करें, SIP में निवेश करने के तरीके। यहाँ हम आपको SIP में निवेश कैसे करें SBI की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

विशेष रूप से SBI की SIP में निवेश कैसे करें इसकी सटीक जानकारी दी जा रही है। Sip Me Investment से जुड़े आपके सभी सवालों का सटीक जवाब यहाँ मिलने वाला है। अतः यहाँ बताई गयी बातों को ध्यानपूर्वक पढें। तो आइये, जानते हैं कि SIP में निवेश कैसे करें SBI

SIP में निवेश कैसे करें SBI (SIP Me Invest Kaise Kare)

Sip में निवेश करने से पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि sip क्या होता है। एस‌आईपी का full form होता है‌ Systematic Investment Plan जैंसा इसका नाम‌ है, ठीक वैंसा ही यह कार्य भी करता है।

यह निवेश करने का एक सिस्टमैटिक यानि सुव्यवस्थित तरीका होता है। आइये, अब जानते हैं कि SIP में निवेश कैसे करें या एस‌आईपी में निवेश कैसे करते हैं?…

Sip में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको म्यूचुअल फंड को अच्छे से समझना होगा। जब आपको‌ म्यूचुअल फंड की अच्छी जानकारी हो जाए तो आप sip के जरिए निवेश कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको‌ म्यूचुअल की वेबसाइट पर अकाउंट ओपनिंग करनी है। यहाँ आपको जो जो जानकारी पूछी जाए, वह सब भरकर बाद में इसका वेरिफिकेशन करवाएं। वेरिफिकेशन video call के जरिए हो सकता है। इसके बाद कोई Mutual Fund Scheme चुननी होती है। अब आप अपनी investment की शुरुआत कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें-

SIP में निवेश कैसे करें- जरूरी बातें

एस‌आईपी निवेश करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं।
Sip में invest करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पता, पासपोर्ट फोटो, चेक बुक होनी चाहिए।

  • किसी अच्छे म्यूचुअल फंड का चुनाव करें।
  • अपनी सभी जानकारी तैयार रखें।
  • न्यू अकाउंट हेतु आवेदन करें व अकाउंट बनाएं।
  • जब आपको fund company की ओर से
  • confirmation मिल‌ जाए तो investment करना शुरू करें।

Sip में निवेश करने के लिए आपको उपरोक्त बताई गयी बातों को follow करना होता है।

यदि आप SIP में निवेश कैसे करें SBI यह जानना चाहते हैं तो आपको आगे सबसे अच्छा SIP कौन सा है?, SBI SIP plans इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही हैं। इनका ध्यान रखें।

सबसे अच्छा SIP कौन सा है?

जब बात सबसे अच्छड sip की होती है तो बहुत सारी कंपनियों के sip हैं जो बहुत अच्छे साबित हुए हैं। टाटा के sip, icici बैंक की sip, SBI bank sip आदि top best एस‌आईपी में से गिने जाते हैं। नीचे कुछ सबसे अच्छे sip का नाम दिया गया है।

  • ICICI SIP
  • TATA Digital India SIP
  • SBI SIP
  • Principal Emerging Bluechip Fund
  • Nippon Small Cap Fund SIP

 

SBI SIP plans in Hindi

यहाँ नीचे एसबीआई बैंक के कुछ विशेष SIP प्लान बताए जा रहे हैं। यदि आप SBI sip में निवेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये प्लान चुन सकते हैं।
एसबीआई स्मॉल कैप फंड
यह SBI का एक बेहतरीन sip प्लान है। इस प्लान में यदि आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो 22 % रिटर्न मिलता है, जो कि बहुत अच्छा है।

इसे भी देखें- 

SBI ETF निफ्टी बैंक फंड

इस SBI sip plan में एक साल के लिए निवेश करने पर 9% से अधिक रिटर्न मिलता है। 3 साल निवेश करने पर 12% एवं 5 साल निवेश करने पर 14 प्रतिशत रिटर्न मिलता है।

SBI डायनामिक बॉन्ड फंड

यह SBI sip प्लान एक साल निवेश कर‌ने पर अच्छा रिटर्न देता है। यह एक साल में लगभग 12% तक का रिटर्न दे देता है।

क्या मैं एक बार एसआईपी में निवेश कर सकता हूं?

जी हां, आप यदि sip के जरिए एक बार निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसको एकमुश्त प्रक्रिया कहा जाता है। इसमें आप शुरुआत में एक बार ही निवेश करते हैं धीरे-धीरे आप निवेश को बढ़ा सकते हैं।

एसआईपी में मुझे प्रति माह कितना निवेश करना चाहिए?

यह सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है कि उन्हें sip में प्रत्येक महीने कितनी राशि निवेश करनी चाहिए. यह आपके ऊपर निर्भर करता है. आप किस प्रकार का व्यवसाय करते हैं.

आपकी सैलरी कितनी है और सैलरी से कितनी बचत हो पाती है. इन सब के आधार पर ही आपको sip में निवेश करना चाहिए. आप अपनी बची हुई सैलरी का 70% निवेश कर सकते हैं.

इसे भी देखें- 

अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा?

यदि आप 20 साल के लिए 1000 रुपये sip में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको लगभग 12 प्रतिशत ब्याज रिटर्न मिलेगा। इसके हिसाब से 20 साल में साढे 7 लाख रुपये का मुनाफा होगा।

प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में SIP में निवेश कैसे करें SBI, सबसे अच्छा SIP कौन सा है?, एसबीआई एसआईपी कैलकुलेटर, SIP में निवेश कैसे करें SBI in Hindi? इत्यादि sip से जुड़ी विभिन्न प्रकार की‌ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें पूछ सकते हैं।

Leave a Comment