ई रुपया क्या है- What Is E rupee | ई रुपी क्या है और यह कैसे काम करता है?

ई रुपया क्या है – What Is E rupee, ई रुपया कैसे काम करता है, what is e rupee rbi, what is e rupee pilot, ई रुपया आरबीआई – Latest News

प्यारे दोस्तों, क्या आपको पता है कि भारत सरकार के द्वारा भारतीय मुद्रा के क्षेत्र में एक अद्वितीय नई शुरुआत की जा रही है ।

जी हां आज तक आपने सामान्य रुपयों के बारे में जरूर जाना होगा। भारत में जो करेंसी है वह नोट के रूप में प्रचलित है।

जिसका आप लेन-देन नगद कर पाते हैं लेकिन अब आपको नगद के बजाय डिजिटल तरीके से पेमेंट करना होगा। जी हां ई रुपया (E- Rupee) कुछ ऐसा ही है जहां आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं और आसानी से आप लेनदेन कर पाते हैं.

ई-रुपया क्या है ई रुपये के क्या फायदे हैं, ई रुपया कैसे काम करता है, ई रुपया कब लांच हुआ- इन सभी बातों की जानकारी आगे दी जा रही है।

वैसे आपके मन में एक सवाल यह जरूर होना चाहिए कि यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे आदि भी तो डिजिटल ऑनलाइन लेनदेन करते हैं फिर ई रुपया इन सब से अलग कैसे है।

वही हम आपको आज यहां बताने जा रहे हैं। आइए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इन्हें भी देखें- 👇

ई रुपया क्या है- What Is E rupee

ई रुपया भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल नोट है। जी हां, जिस प्रकार से आपने फिजिकल नोट देखे होंगे, उसी प्रकार से अब डिजिटल नोट बन रहे हैं। इनसे आप ऑनलाइन डिजिटल तरीके से ही लेनदेन कर पाएंगे।

यह बिल्कुल नोट की तरह होते हैं और यह रुपया जिस तरीके से फिजिकल नोट ₹10 से लेकर 1000, 2000 रुपए तक कितने भी हो सकते हैं।

ठीक उसी तरीके से डिजिटल ई रुपया भी सौ का नोट, 10 का नोट, 1000 का नोट, 2000 का नोट इस तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक ने लॉन्च किया है।

ई रुपया कब लांच हुआ- E-Rupee Launching Date
रुकिए, आपको यह जानने की जिज्ञासा भी जरूर होगी कि यह डिजिटल ई रुपया कब जारी किया गया।

तो हाल ही में यह डिजिटल रुपया जारी किया गया है। दिसंबर 1 तारीख 2022 यानी कि कल भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के 4 बड़े शहरों में डिजिटल ही रुपए की लॉन्चिंग की.

ई रुपया, ई रुपी क्या है What is E Rupee आसान भाषा में समझने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढें।

इन्हें भी देखें- 👇

ई रुपये के फायदे (E Rupee’s Benefits)

अगर हम इस डिजिटल ई रुपए के फायदे की बात करें तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन वही इसके कुछ नुकसान भी देखे जा सकते हैं।

हालांकि यह भारत सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा लॉन्च किया गया है तो यह पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं व्यवस्थित होगा। ई रुपये के कुछ विशेष फायदे आपको डिजिटल तरीके से देखने को मिल सकते हैं. जैसे कि

Easy Maintenance

ई रुपया को रखने के लिए आपको किसी फिजिकल पर्स, पॉकेट की जरूरत नहीं है। आप इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन डिवाइस में रखेंगे और आसानी से डिजिटल तरीके से इसका इस्तेमाल भी करेंगे.

Converting Benefit

ई रुपये की विशेष बात यह है कि आप इसे आसानी से अपनी फिजिकल फॉर्म में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। अर्थात आप इस Digital E-Rupee को अपनी बैंक मनी के साथ भी बदल सकते हैं और फिर इसका फिजिकल तरीके से इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Check Easily

जब आपके पास फिजिकल फॉर्म में नोट्स होते हैं तो आपको चेक करने में थोड़ा दिक्कत हो सकती है. आपका नोट कहीं गिर सकता है. लेकिन डिजिटल रुपए को आप आसानी से कभी भी कहीं भी चेक कर सकते हैं।

Connected to UPI

आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय एवं भारत सरकार इस डिजिटल ई रुपए को यूपीआई से जोड़ने की तैयारी भी कर रही है। यह एक आम आदमी के लिए भी काफी आसान हो जाएगा। क्योंकि आजकल अधिकतर लोग यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं।

इन्हें भी देखें- 👇

ई रुपया कैसे काम करता है (How E Rupee Works)

अगर आप जानना चाहते हैं कि यह रुपया कैसे काम करता है या भविष्य में यह किस तरीके से काम करेगा तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह एक डिजिटल रुपया है

और यह पूर्ण रूप से भारत सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किया गया. इसका इस्तेमाल भी ठीक फिजिकल करेंसी की तरह ही किया जाएगा.

क्योंकि यह भी उसी फॉर्म में बनाया गया है. आपके मोबाइल में 100 के नोट, 10 के नोट, 50 के नोट, 20 के नोट, 500 के नोट, 1000 के नोट, 2000 के नोट ठीक उसी तरह से होंगे जिस तरह से फिजिकल फॉर्म में रहते थे.

बस अंतर सिर्फ इतना होगा कि आप इन नोट्स का डिजिटल तरीके से भी इस्तेमाल कर पाएंगे और फिजिकल तरीके से भी आप इनको बैंक में कन्वर्ट कर पाएंगे.

हो गयी- 4 शहरों में रुपए की शुरुआत

1 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल ही रुपया को जारी किया। शुरुआत में इसको भारत के 4 बड़े शहरों में जारी करने की घोषणा की गई है।

यह चार शहर नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एवं भुवनेश्वर हैं। इन चार बड़े शहरों में सबसे पहले डिजिटल रुपया की शुरुआत की जा रही है.

इसके अलावा दूसरे चरण में डिजिटल रुपया की लॉन्चिंग हैदराबाद, अहमदाबाद, इंदौर, लखनू, कोच्चि, पटना, गुवाहाटी, गंगटोक और शिमला में शुरू किया जाएगा. इसके बाद यह भारत के अन्य विभिन्न शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

इन्हें भी देखें- 👇

प्रिय मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने ई रुपया क्या है (What Is E-Rupee in Hindi), ई- रुपया कैसे काम करता है, ई रुपया‌ के फायदे (E-Rupee Benefits), ई रुपया कब लांच हुआ व किन शहरों में लांच हुआ – इन सभी बातों की जानकारी दी है।

फाइनेंस, लोन, बिजनेस, शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट इत्यादि किसी से भी जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा अपने सवाल पूछने के लिए आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको आपके सवाल का जवाब 1 घंटे के भीतर दिया जाता है। या आप हमारे मेनू बार में जाकर हम से कांटेक्ट भी कर सकते हैं।

Leave a Comment